कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्री कोटवाधाम में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, पुलिस प्रशासन के द्वारा ड्रोन कैमरे की जा रही निगरानी।
अनिल कनौजिया
सिरौलीगौसपुर कोटवाधाम।श्रीसमर्थ जगजीवन दास साहेब की तपोस्थली श्री कोटवाधाम में कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर
मेले में भक्तों का हुजूम देखने को मिला। अगल बगल के दर्जनों जनपदों के भक्तों ने माथा टेका ।
कोटवाधाम पहुंचे श्रद्धालुओं ने पहले पवित्र अभरण सरोवर में डुबकी लगाई। इसके बाद मंदिर की कतार में खड़े होकर अपने आराध्य के दर्शन को पहुंचे और अपनी बारी आने पर सभी ने माथा टेका। जय बड़े बाबा के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गुंजयमान रहा।
मेले में सजी दुकानों पर लोग जमकर खरीदारी भी कर रें हैं ।
वहीं मेला की सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को लेकर बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में थाना बदोसरांय प्रभारी अजीत कुमार विद्यार्थी पूरी पुलिस टीम के साथ चप्पे-चप्पे पर नज़र बनाये हुए हैं। वहीं ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।।
वहीं रात में भी लगातार थाना प्रभारी अजीत कुमार विद्यार्थी निरीक्षण करते नज़र आ रहे हैं।
मेला परिसर का निरीक्षण करते थानाध्यक्ष
इस मौके पर उप निरीक्षक सालिक राय,जय प्रकाश,लक्ष्मीकांत तिवारी, विश्वनाथ सिंह, सुरेश कुमार, आशीष सिंह,रवि सरोज प्रहलाद यादव, रोहित शर्मा,अजमत,सहित महिला सिपाही मौजूद रही।




Social Plugin